ChhattisgarhKabirdham
मां शाकंभरी समिति नेऊरगाव खुर्द ने कोलेगांव में आयोजित रामधूनी संकीर्तन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया


कवर्धा। ग्राम पंचायत कोलेगांव में जय मां महामाया बोलबम समिति के द्वारा रामधूनी संकीर्तन आयोजित किया गया था जिसमे ग्राम पंचायत नेऊरगाव खुर्द मां शाकंभरी समिति ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने गांव के नाम रोशन किया।
जिसमे प्रमुख रूप से दीनू पटेल ,केदार साहू ,राजू चंद्रवंशी ,मिथलेश पटेल ,शोभित ,गंगाराम , बबलू साहू सूरज पटेल, समस्त समिति के सदस्यों के द्वारा अपने प्रदर्शन दिखाकर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित हुए।