माँ बम्लेश्वरी सन्त पदयात्रा..व विशाल धर्मसभा का आयोजन 1 मार्च पंडरिया में

माँ बम्लेश्वरी सन्त पदयात्रा..व विशाल धर्मसभा का आयोजन 1 मार्च पंडरिया में
AP न्यूज पंडरिया
छत्तीसगढ़ के चार दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु “पूज्य संत समाज” चार पवित्र शक्तिपीठों से पद यात्रा निकल गई है। जो कि कवर्धा जिले के निरोधी, बिडोरा, सिल्हाटी से लोहारा में 26 को रात्रि विश्राम। 27 को लोहारा से उड़िया (कला-खुर्द), सलिहा, महराजपुर, कवर्धा में संतसभा (रात्रि विश्राम)। 28 को 8 बजे जोराताल, 9 बजे सिंघनपुरी, 10 बजे हरिनछपरा, 11बजे रामहेपुर, 11:30प्रभाटोला, 12 बजे पोड़ी में भव्य संतसभा/ भोजन, 02बजे उसलापुर, 2:30सिल्हाटी, 3:30 बजे खड़ौदा, 05 बजे पांडातराई में “विशाल सन्त धर्मसभा” (रात्रि विश्राम)।
01 मार्च को 08:30 बजे चारभाठा, 09बजे दशरंगपुर, 10 बजे परसवारा+ रोहरा चौक, 10:15 बिसेषरा, 10:30 रौहा, 11 बजे पंडरिया में “विशाल सन्त धर्मसभा”/भोजन। 01:15 बजे तेन्दुवाडीह, 02बजे मोहतरा, 2:30बजे रमतला, 2:45 बजे पेंड्री रोड, 03बजे किशुनगढ़ रोड, 04बजे बाघामुड़ा, 05 बजे कापादाह संतसभा/ भोजन (रात्रि विश्राम)।
इस यात्रा के बीच गिरिकन्दराओं, वनों, ग्रामों, झुग्गी, बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के बन्धुओं के साथ संगत(सत्संग) और पंगत के माध्यम से एकात्म एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर हिंदुभाव के जागरण करने का उद्देश्य लेकर जाति-पाति, भाषा पंथ, क्षेत्र एवं राजनैतिक भेद भावों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में आप समस्त ग्राम के समस्त राष्ट्रभक्त, हिन्दूनिष्ठ, सनातनी समाज, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक संगठन, संस्था, समिति, नागरिकों एवं माता-बहनें अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित हैं।
जिसमे उपयात्रा
१ मोहगाँव, रैतापारा, पलानसरी- से नंदकुमार चंद्रवंशी जी, अमित चंद्रवंशी जी, हेमचन्द चंद्रवंशी जी, विद्यानंद चंद्रवंशी जी।
२ मड़मड़ा से- कन्हैया वर्मा जी, अविनाश जायसवाल जी, राहुल गेंदले जी।
३कूई-कुकदूर, पोलमी, सिंगपुर, भेडॉगढ़ से (सर्वश्री छेदीलाल कुम्भकार, धर्मराज वर्मा जी, कृष्णा कुम्भकार जी, साधुराम कोठारी जी, सन्तोष श्रीवास जी, आशाराम शिव जी, श्यामसिंह मरकाम जी, झगरसिंह मरकाम जी, शिवकुमार नायक जी)।
४ कुंडा, महली से(राजेश यादव जी, रामकुमार चंद्राकर जी, कैलाशचंद्राकर जी, मुकेश सिंह ठाकुर जी, किशोर चंद्राकर जी।
५ खैरझिटी पुराना, पाढ़ी से तामेश्वर जायसवाल जी, भूषण जायसवाल जी, अमरचंद पटेल जी, रामकीर्तन यादव जी, बिरेन्द्र मेरावी जी।
विनीत- मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा समिति, धर्म नगरी पंडरिया
धर्मसभा पंडरिया: 11 बजे, पानी टंकी के पास पंडरिया