पांडातराई महाविद्यालय में एम. ए. समाजशास्त्र विभाग का गठन किया गया

पांडातराई महाविद्यालय में एम. ए. समाजशास्त्र विभाग का गठन किया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : दिनांक 17 सितम्बर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, पांडातराई (जिला कबीरधाम) के समाजशास्त्र विभाग में एक गरिमामयी और ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत समाजशास्त्र परिषद का औपचारिक गठन एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. के. तिवारी, विभागाध्यक्ष डॉ. डी.पी. चंद्रवंशी, प्राध्यापक डॉ. एम.के. त्यागी, वरिष्ठ शिक्षाविद् श्री शिवराम सिंह श्याम, डॉ. राजकुमार वर्मा एवं श्री सूर्यभान सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। परिषद के पदाधिकारियों में आशुतोष को अध्यक्ष, भारती को उपाध्यक्ष, टिकेश्वरी को सचिव, माला को सह-सचिव तथा उमेश को कार्यक्रम सचिव चुना गया, जिन्होंने समाजोपयोगी कार्यों, शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निष्ठा और समर्पण की शपथ ली।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई तथा समाजशास्त्र विभाग ने परिषद की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. एल. के. तिवारी ने कहा कि यह परिषद विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व और नेतृत्व क्षमता की ओर प्रेरित करेगी, वहीं अन्य अतिथियों ने इसे शोधपरक दृष्टिकोण, सामाजिक नेतृत्व निर्माण और शिक्षा एवं समाज के बीच सेतु के रूप में वर्णित किया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी परिषद को व्यवहारिक जीवन से जोड़ने, रचनात्मकता बढ़ाने और समाजोपयोगी गतिविधियों में सक्रिय रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर परिषद की आगामी योजनाओं में शैक्षणिक संगोष्ठियाँ, विशेष व्याख्यान, समाजशास्त्रीय सर्वेक्षण, शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ, स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण पर अभियान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इस प्रकार समाजशास्त्र विभाग द्वारा गठित परिषद विद्यार्थियों के लिए नई ऊर्जा और दिशा का प्रतीक बनकर न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगी, बल्कि उन्हें जागरूक, उत्तरदायी और समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी।