स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में प्रवेश के लिए 12 को निकाली जाएगी लॉटरी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में प्रवेश के लिए 12 को निकाली जाएगी लॉटरी

गंडई। स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत संचालित स्वर्गीय लाल मूरत सिंह शाह खुसरो शासकीय अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में कक्षा 1 एवं कक्षा 5 की रिक्त सीटों के लिए दिनांक 12 मई 2023 को विद्यालय में सुबह 11:00 बजे लाटरी निकाली जाएगी पारदर्शी पूर्ण लाटरी प्रक्रिया हेतू 3 सदस्यीय चयन समिति का गठन माननीय कलेक्टर महोदय खैरागढ़ छुई खदान गंडई द्वारा किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई छुईखदान की अध्यक्षता में लाटरी प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी है साथ ही चयन समिति में विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं विद्यालय के प्राचार्य को शामिल किया गया है। इसे देखते हुए विद्यार्थियों के दाखिला के लिए अब 12मई को पालकों की मौजूदगी में लाटरी निकाली जाएगी। इधर आवेदन जमा करने के बाद पालकों व विद्यार्थियों को लाटरी खुलने का बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दाखिला के लिए आवेदन जमा किया है। कक्षा एक में 50 सीट एवं कक्षा 5 में 2 सीटों के लिए लाटरी निकाली जानी है लाटरी प्रक्रिया खुली होगी जिसमें आवेदित वर्ग उपरोक्त प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।



