स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में कक्षा १ ली में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया 17.05.2024 को




लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग. खण्ड-3 प्रथम तल इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक/सीजेस/एडमिशन/न.क्र.21/2023-24/30, नवा रायपुर, दिनांक 03/05/2024 के तहत प्राप्त निर्देशानुसार स्व . लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय,गंडई अंतर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु रिक्त सीटों के विरुद्ध निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन के परीक्षण उपरांत दिनांक 11/05/2024 को पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया प्रकाशित सूची के आधार पर दिनांक 14.05.2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे।
दावा आपत्ति उपरांत पात्र आवेदकों की अंतिम सूची संस्था के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। रिक्त सीट एवं प्राप्त आवेदनों का विवरण निम्नानुसार है।
कक्षा -1 ली
रिक्त सीट -50
रिक्त सीटों के विरुद्ध कुल आवेदन -162
पात्र अभ्यार्थी -128
अपात्र अभ्यार्थी -34
प्रवेश हेतु अंतिम पात्र आवेदकों की लॉटरी प्रक्रिया दिनांक 17.05.2024 को सुबह 11 से संस्था के कम्प्यूटर हाल में आधारित है