ChhattisgarhINDIAMungeli

लोरमी- साल भर की मेहनत का मिला परिणाम अपने-अपने प्रगति पत्रक पाकर बच्चों ने खुशियां मनाएं



AP न्यूज़ लोरमी प्रतिनिधि : 30 अप्रैल का सभी बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है यही नजारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल के बच्चों के बीच भी देखने को मिला जहां पर बच्चों ने अपने साल भर की मेहनत का परिणाम देखने के लिए बड़े उत्सुक थे और सब ने अच्छी तैयारी कर रखी थी कक्षा छठवीं सातवीं आठवीं के बच्चे एक दूसरे से बड़े ही कौतूहल और जिज्ञासा से आज वार्तालाप कर रहे थे कि मेरा कितना प्रतिशत आएगा मेरा कौन सा ग्रेड मिलेगा मैं आगे अपने स्तर को और अच्छा करूंगी मुझे खिलाड़ी बनना है मैं पुलिस में जाऊंगा ऐसे अनेक प्रकार के अपने-अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बात कर रहे थे।

आज के पूरे माहौल को बयां करते हुए सेवानिवृत होने वाले प्रधान पाठक विश्वनाथ योगी ने कहा कि मैं अपने जीवन में अंतिम बार परीक्षा परिणाम पत्रक वितरित किया है और यह मेरे आने वाले भविष्य के लिए मुझे सतत प्रेरणा देते रहेंगे की नवनिहालों के भविष्य को मैंने आज कागज कलम के माध्यम से पूरा किया है मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। साथ ही मेरे सभी शिक्षकों और ग्राम के सभी बालों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने मुझे बखूबी सहयोग प्रदान किया और यह सभी बच्चे आगे बढ़ करके जीवन में उन्नति के शिखर पर पहुंचे नई-नई विधाओं में निपुण हो और इस गांव का नाम रोशन करें मैं ऐसे बच्चों को पढ़कर अपने आपको गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं जिस गांव ने मुझे बारह साल तक इतना सम्मान दिया.

उसके लिए मेरे पास बहुत ही शब्दों की न्यूनता है मैं सब की कृतज्ञता भाव से साधुवाद ज्ञापित करता हूं साथ ही इस अवसर पर तीनों शिक्षकों ने अपनी-अपनी बातें रखते हुए कहा कि सफलता और असफलता का मानक एक परिणाम पत्रक नहीं होता है बल्कि साल भर बच्चों के द्वारा किए हुए व्यवहार संज्ञानात्मक सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र में उनकी रुचि उनका प्रदर्शन 365 दिन बच्चों का क्रियाकलाप कार्यानुभव, पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता, खेलकूद, सहयोग भावना, परस्पर मेलजोल, मित्रता भाव, आदर सम्मान का जो भाव है ऐसे सब को मिला करके 12 महीने में 12 बार टेस्ट होता है मासिक टेस्ट आकलन होता है त्रैमासिक छमाही और वार्षिक आकलन किस प्रकार बच्चों के लेखन और संस्कार सब बातों को लेकर अंक प्रदान किए जाते हैं.

निश्चित रूप से बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है पूरा शाला परिवार सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कुल 162 बच्चों को प्रगति पत्रक वितरित किए गए सब ने अपने-अपने माता-पिता से इसके बारे में चर्चा करने की बात कही और आने वाले 45 दिनों तक अपने-अपने कमी में सुधार करते हुए एक अच्छा विद्यार्थी बन करके नए सत्र में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लेकर इस सत्र का समापन किया है। इस अवसर पर शिक्षक राजकुमार कश्यप, उमाशंकर राजपूत, राकेश पांडे पुष्पा चतुर्वेदी और बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को उचित सम्मान से पुरस्कृत किया गया तीनों कक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम आने से ग्रामवासियों में हर्ष उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page