लोरमी- सेमरसल के बच्चों ने जाना सड़क सुरक्षा की बारीकियां
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में साईं कंसलटिंग रायपुर द्वारा बच्चों को बहुत ही रोचक तरीके से पावर पॉइंट प्रोजेक्टर साथ ही दृश्य श्रव्य माध्यमों का उपयोग करते हुए बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया गया। प्रधान पाठक विश्वनाथ योगी ने कहा कि बच्चों के शुरुआती जीवन में सड़क सुरक्षा के प्रति यह जागरूकता कार्यक्रम निश्चित रूप से आने वाले समय में उनके जीवन रक्षक और घर गांव शहर सब में सड़क सुरक्षा के प्रति एक अच्छी वातावरण निर्मित करने में उपयोगी सिद्ध होगी।प्रशिक्षकों ने अच्छी शैली और बेहतर सड़क मानकों के द्वारा रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा के नियमों,संकेत,प्रतीकों के साथ ही साथ दुर्लभ जानकारियां बच्चों के संज्ञान में लाए।
इस संबंध में बताते हुए शिक्षक राजकुमार कश्यप ने कहा कि मानवता के हित में जीवन रक्षक हेलमेट, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, मोबाईल में बात करते हुए ड्राइविंग न करने,अनावश्यक ओवरटेक न करने, सुरक्षित पैदल चलने,यातायात नियमों का पालन करने जैसे अनेक बिंदुओं को सभी नागरिकों को अपने जीवन में पालन करना चाहिए।शहर में किस प्रकार से चले,संकीर्ण गलियों में कैसे चले,गांव में किस प्रकार लोगों के मन से संकोच दूर होकर के नियमों के साथ होकर चलने का मर्म भी बताया गया। इस अवसर पर राकेश पांडे,उमाशंकर राजपूत,पुष्पा चतुर्वेदी,ललिता शर्मा के साथ ही शेषनारायण साहू ट्रेनिंग ऑफिसर,हर्षित सिंह एवं कन्हैया साहू,राजेश्वरी,भुनेश्वरी,लीलाराम,नीरज कश्यप,महेंद्र,लीला,नंदनी,जलाल,चैनू उपस्थित रहे।