ChhattisgarhMungeli
लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने अपना जन्मदिन लोरमी क्षेत्र की जनता के बीच मनाया और 1500 ग्रामवासियों को कम्बल और मास्क किया वितरण

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने अपना जन्मदिन लोरमी क्षेत्र की जनता के बीच मनाया और 1500 ग्रामवासियों को कम्बल और मास्क किया वितरण

लोरमी : धर्मजीत सिंह ने लोरमी विधानसभा के ग्राम टिंगीपुर, चेचानडीह, मोहबन्धा, कंचनपुर में 1500 ग्रामवासियों को कम्बल वितरण व N 95 मास्क वितरण किया साथ ही लोरमी के सफाईकर्मियों को भी कम्बल भेंट किया और ग्रामीणों एवं अपने समर्थकों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया।