कवर्धा : स्वदेशी सामान का उपयोग हेतु बमईपुर के लोंगो ने लिया संकल्प

कवर्धा : स्वदेशी सामान का उपयोग हेतु बमईपुर के लोंगो ने लिया संकल्प

भारत माता की सेवा और सम्मान के लिये विदेशी सामान को कहें ना-अश्वनी यदु
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया – स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में पुरे देश में एक मुहीम चल रहा है आज लोग बहुत अच्छे से समझ रहे हैं की प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिये मिल का पत्थर साबित होगा स्वदेशी सामान के उपयोग से सिर्फ देश आर्थिक रूप से मजबूत ही नहीं होगा उसके आलावा हमारे छोटे छोटे व्यपारियों को मजबूती प्रदान करेगी स्वदेशी सामान का अधिक से अधिक उपयोग के उद्देश्य से चलाये जा रहे मुहीम में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी एवं कवर्धा जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र चंद्रवंशी जी के मार्गदर्शन में कुंडा मण्डल प्रभारी श्री रामकुमार भट्ट जी कुंडा मण्डल अध्यक्ष श्री बालमुकुंद चंद्रवंशी जी श्री विकास पांडे जी श्री संतोष चंद्रवंशी जी श्री दिनेश चंद्रवंशी जी श्री ओम यदु जी श्री दिनेश मिश्रा जी श्री धज्जू चंद्राकर जी श्री राम स्वरूप साहू जी की अगुवाई में पुरे मण्डल में कार्य किया जा रहा है उसी कड़ी में बमईपुर ग्राम में स्वदेशी सामान खरीदी करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया जिसमें गांव के युवाओं ने विदेशी सामान को ना कहने की बात कही वंही बमईपुर बूथ के कार्यक्रम प्रभारी एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति प्र. अश्वनी यदु ने कहा की आज बमईपुर के लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है इस बात को लेकर लोग प्रश्न दिख रहे हैं.की अपने देश में निर्मित सामान खरीदने हेतु एक मुहीम चल रहा है.
लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जमकर तारीफ की सभी ने एक स्वर में कहा की देश के अंतिम व्यक्ति के व्यपार को कैसे बढ़ाया जाये ये सोच सिर्फ जन जन के हितैषी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोच सकते हैं वंही आगे अश्वनी यदु ने कहा की स्वदेशी सामान का उपयोग देश को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा एवं स्वदेशी सामान की खरीदी से देश का पैसा देश में ही रहेगा वंही स्वदेशी उत्पादनों में तेजी आने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे आज सबसे ज्यादा जरुरी है की विदेशी वस्तुओं की ऑन लाइन खरीदी पर अंकुश लगना चाहिये आज हम सभी बिना सोचे समझे ऑन लाइन खरीदी कर लेते हैं और सामान आने के बाद सामान की क़्वालिटी ख़राब होने पर दुःखी होते हैं उससे अच्छा है अपने नजदीक के दुकानदार से खरीदी करें लोकल निर्माता से खरीदी करें ताकी लोकल व्यपारियों निर्माता को लाभ प्राप्त हो.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहबलिया ग्राम पंचायत के उपसरपंच दादू राम साहू जी गांव के वरिष्ठ भुवनेश्वर राजपूत जी केदार यादव जी नरेन्द्र यादव जी रामेश्वर यादव जी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे