

मुरैना. सीएमएचओ कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है. ग्वालियर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की है. सीएमएचओ दफ्तर में पदस्थ बाबू पंकज जैन ने पैथोलॉजी पंजीयन के रिन्यूअल के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी. शिकायत के बाद ग्वालियर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर बाबू पंकज जैन को रंगे हाथों पकड़ने जाल बिछाया. लोकायुक्त मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट चुकी है.