लोहरा: अवैध जुआ सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ चढ़े 02 सटोरिए दो अलग-अलग प्रकरणो मे 3730 रूपये नगदी एवम सट्टा पट्टी जब्त

कवर्धा लोहरा: थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0दिनांक 04/03/2021अवैध जुआ सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ चढ़े 02 सटोरिए दो अलग-अलग प्रकरणो मे 3730 रूपये नगदी एवम सट्टा पट्टी जब्त
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे ग्राम ढोढमानवापारा मे संजीम खान पिता खलील खान उम्र 28 वर्ष साकिन सिंघनगढ से सट्टा पट्टी व 2500 रूपये तथा ग्राम तिलईभाट मे गुवराज उर्फ पिल्लु बांधे पिता बलराम बांधे साकिन तिलईभाट थाना स0 लोहारा के पास से एक सट्टा-पट्टी एवं 1230 रूपये कुल जुमला रकम 3730 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया ।
थाना लोहारा का अवैध जुआ सट्टा आबकारी एवम अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरूध्द लगातार कार्यवाही जारी है ।