ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मे इंचार्ज थाना प्रभारी लोहारा सब- इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण साव आदर्श थाना लोहारा को लगे हैं बदनाम करने में.. जनता लगा रही है आरोप।

गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मे इंचार्ज थाना प्रभारी लोहारा सब- इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण साव आदर्श थाना लोहारा को लगे हैं बदनाम करने में.. जनता लगा रही है आरोप

आम जनता से बदसूलकी से बात करने का भी लग रहा है आरोप ऐसे में जनता और पुलिस के बीच कैसे बनेगा सामंजस

पुलिस प्रशासन को चाहिए ऐसे सब-इंस्पेक्टर को रखें लूप लाइन में जो जनता और पुलिसिंग के बीच में बन रहा है बाधा.. लोहारा पुलिस की छवि हो रही है खराब

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोहारा थाना को आदर्श थाना माना जाता है ऐसे मे थाना इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण साव के ऊपर आम जनता जनार्दन से बदसूलकी और रफ बोली के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप लग रहा है शिकायत प्राप्त होने पर मीडिया भी इस बात से मुखातिब होना चाहा की आखिर कबीरधाम जिला के पुलिस कप्तान के साथ दोनों एडिशनल एसपी गृह मंत्री के गृह जिला होने के कारण हर एक मामले को लेकर संवेदनशील है तो ऐसे में लोहारा थाना इंचार्ज प्रभारी सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण साव के ऊपर आम जनता जनार्दन आरोप क्यों लगा रहे है..कि ऐसे सब-इंस्पेक्टर को पुलिस कप्तान के द्वारा थाना से तुरंत हटा देना चाहिए..वही लोहारा के एक्चुअल थाना प्रभारी के ऊपर उनके व्यक्तिगत अच्छे व्यवहार के कारण इस क्षेत्र की जनता उनको पसंद कर रही है तो ऐसे में सवाल उठता है की जिस नए भर्ती सब इंस्पेक्टर में मैच्योरिटी ना हो ट्रेनिंग अच्छा ना हो तो ऐसे लोगों को थाना सौपकर पुलिस और जनता के बीच जो सामंजस्य न बना सके तो ऐसे सब इंस्पेक्टर को तो तुरंत लूप लाइन में रखना चाहिए ताकि वक्त और हालात देश और जनता की सेवा के लिए वक्त ही इनको सीखा सकता है की एक बेहतर पुलिस अधिकारी बनने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ता है और अपने व्यवहार और अपनी जुबान को मीठा रखना पड़ता है आज की इस वक्त में अगर देखा जाए तो पुलिस के बड़े से बड़े आला- अधिकारी और टी आई रेंज के अधिकारी भी अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेते हैं और सबसे बेहतर पुलिसिंग वही कहलाती है जो आम जनता के बीच जाकर पुलिस अपना काम करती है और अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करती है।

क्या पुलिस प्रशासन ऐसे बदसूलकी और अभद्र व्यवहार करने वाले नए सब इंस्पेक्टर को थाना देकर अपनी छवि खराब करेगा या ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page