लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी की घोषणा की गई


लोहारा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मान. मंत्री मोहम्मद अकबर भाई, एवं जिला प्रभारी थानेश्वर पाटिला के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के सहमति से मंगलवार को सहसपुर लोहारा में ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण पटेल, अशोक चोपड़ा, धीरेंद्र दुबे, नेताराम जंघेल, चोवा साहु, मनहरण श्रीवास, शरद बांगली, शंभु पटेल, श्याम चतुर्वेदी, शिव राम साहू, डकेश्वर श्रीवास, सौखी लाल साहू, मुखीराम साहू, मूल सिंह टंडन, रोशन वैष्णव, अंजुराम पटेल, मोरध्वज साहू, की उपस्थिति में लोहारा ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारीणी की घोषणा की गई । साथ ही उपस्थित जिला पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों को बधाई पेश की। जिला मीडिया प्रभारी चोवा साहू एवं रामचरण पटेल ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा ने बताया कि जिले के कार्यकारिणी के पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी के विभिन्न पदों जैसे उपाध्यक्ष, महामन्त्री, सचिव कार्यकारिणी सदस्य जैसे अनेक पदों पर भर्ती विशेष प्रोटोकाल के अनुसार सभी आंकड़ो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया। जिसमें महिलाओं के लिए विशेष स्थान के साथ कार्यकारिणी में 25 प्रतिशत तक अनिवार्यता के साथ, जातिगत एवं क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया ।