Lockdown 4.0: दिल्ली में चलेंगी बसें, 20 से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे


Image Source : PTI
नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान मेट्रो को छोड़कर बाकी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को खोल दिया गया है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में बसों को चलाने की इजाजत दे दी गई है। यह ऐलान आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बसें चलाई जाएंगी लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बस में 20 से ज्यादा यात्रियों को सफर की इजाजत नहीं होगी। बस में सवार होने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा।
Buses are allowed to run but with only 20 passengers at a time. Passengers will be screened before he/she boards the bus. Transport Dept will ensure that social distancing norms are followed at all bus-stops and inside the bus: Delhi CM pic.twitter.com/1XMIgrQIAj
— ANI (@ANI) May 18, 2020