ChhattisgarhKabirdham

दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर

दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुआ स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर

AP न्यूज़ पंडरिया : स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर और नीलकंठ चंद्रवंशी सहित ज़िला कांग्रेस की प्रतिनिधिमंडल ने सेमरहा ( कूकदुर ) पहुँचकर पीड़ित आदिवासी  परिवार की दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्पाजंली अर्पित कर मृतात्मा को श्रद्दजनली दिए और आर्थिक सहायता देकर दुःख बाटने के प्रयास किए ।

विगत दिनो 20 मई 2024 को बाँहपानी में ग्राम सेमरहा ( कूकदुर) के 19 आदिवासियों भाई – बहन के दर्दनाक मौत इस साल के सबसे ख़तरनाक सड़क दुर्घटनाओं मे से एक था जिसमें 13 आदिवासी भाई – बहन के घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गयी थी और 6 लोगों की मृत्यु  उपचार के लिए जाते समय ऐम्ब्युलन्स में हो गयी थी इस प्रकार कुल 18 महिला और 1 पुरुष की इस सड़क घटना में मृत्यु हुई थी ।

इस घटना तुरंत ही बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज सहित 4 विधायक ग्राम सेमरहा में पहुँचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की और छत्तीसगढ़ सरकार से माँग की योग्यता अनुसार आदिवासी बच्चों की नौकरी और 25-25 लाख प्रति व्यक्ति मूववाजा देने की माँग की थी । दीपक बैज जी के निर्देशानुसर और ज़िला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर और नीलकंठ चंद्रवंशी सहित आज 29 मई 2024 को ग्राम सेमरहा पहुँचकर सहायता राशि देकर दुःख में शामिल हुए ।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा उतारा दिवाकर , इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर , वेदप्रकाश चन्द्राकर , किशन चन्द्राकर , घनश्याम साहू , साधु कोठारी , ललित धुर्वे , आनंद सिंह , संतराम यादव , शिव गायकवॉड , आरिफ़ खान , राधेलाल भास्कर , संजू तिवारी , अगमदास अनंत , राकेश चन्द्राकर ,और अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे । ज़िला कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित आदिवासी परिवार को इनके द्वारा आर्थिक सहायता राशि देकर दुःख में बाँटे।
1-नीलू चंद्रवंशी -₹10000
2-युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर  चन्द्राकर -₹10000
3-पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जैसवाल -₹5000
4-आनंद सिंह -₹5000
5-कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर -₹5000

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page