स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने गुरु घासीदास जयंती की बधाई दिया
स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने 18 दिसम्बर को परम पूज्य समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जयंती की समस्त छत्तीसगढ़ वसियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए ऐसे महान प्ररवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी छत्तीसगढ़ के धरती में अवतरित हुए ये हम सब छत्तीसगरिया भाई बहनो के लिए गर्व की बात है बाबा गुरु घासीदास जी ‘’ सतनाम पंथ ‘’ के जन्मदाता है ऐसे महान विभूति जो की ‘ मनखे मनखे सब एक समान ‘’ जैसे अतुल्यनिया नारों से इस समाज क्षेत्र को देकर ये बताने की कोशिश किए चाहे व्यक्ति किसी समाज जाति – पंथ के हो अब एक समान है युवा नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों और कांग्रेस पार्टी के विचारों में समानता अधिक है कांग्रेस पार्टी भी राष्ट्रीय एकता और समावेशी सोच को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसित है परम पूज्य हम सब के आदर्श बाबा गुरु घासीदास जी भी हमेशा लोगों को सत्य , अहिंसा और करुणा करने के लिए जीवन पर्यंत प्रेरित किए।
ये जो आज असामाजिक असमानता है ये कुछ लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए बनाया गया व्यवस्था है ऐसे डोंगी बाबा पाखंडी बाबा या अन्य दुष्ट व्यक्तियों से हमेशा बच के रहना चाहिए ये समाज और क्षेत्र के लिए अत्यंत हानिकारक है दुनिया के कोई भी भगवान , ईश्वर , अल्लाह , यीशु अन्य कोई धर्म कभी नही कहता है कि मानव जाति में मतभेद हो उनके बीच आपसी सौहार्द ख़राब हो चाहे कोई भी हो सभी मानव जाति एक समान है इसी उद्देश्यों को पूरा करना ही हमारा परम धर्म और कर्तव्य होना चाहिए जय सतनाम जय भीम के उद्घोष के साथ इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने अपनी बात खतम की और लोगों से अग्राह्य किए हम सब छत्तीसगरिया भाई बहन बाबा के आदर्शों का पालन करे