जनपद पंचायत पंडरिया एवं बोड़ला के महिला समूह को 2 करोड रुपए से अधिक का हुआ लोन स्वीकृत

वित्तीय सहायता से ग्रामीण महिलाएं होगी आत्मनिर्भर

कैंप के माध्यम से विभिन्न बैंकों ने महिला समूह के कार्यों की तारीफ कर वित्तीय सहायता प्रदान की

कवर्धा, 22 अगस्त 2025। कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला एवं पंडरिया में इंटरप्राइज फाइनेंस एवं बैंक लिंकेज कैंप का आयोजन गत दिवस किया गया। जिसमे पंडरिया ब्लॉक में आयोजित कैंप के दौरान इंटरप्राइज फाइनेंस अंतर्गत मुद्रा लोन योजना से कुल 46 हितग्राहियों को 49 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। साथ ही बैंक लिंकेज के तहत 34 स्व-सहायता समूहों को कुल 1 करोड 27 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया गया। वित्तीय सहायता मिलने से न केवल व्यक्तिगत उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है बल्कि समूह स्तर पर भी वित्तीय सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हुआ है जो आगे चल कर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। इसी तरह से बोडला विकासखंड में आयोजित कैंप के दौरान इंटरप्राइज फाइनेंस अंतर्गत 40 हितग्राहियों को कुल 40 लाख 80 हजार रुपए का स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही बैंक लिंकेज के तहत 36 स्व-सहायता समूहों को विभिन्न गतिविधियों के लिए 1 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया की समूहों के लिए राशि स्वीकृत करना वित्तीय स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। महिलाओं द्वारा समूह से जुड़कर उद्यमी के रूप में अपनी नई पहचान बना रही है। विभिन्न प्रकार के व्यवसाय से महिलाओं को जोड़ा गया है और ऋण प्रदाय करने से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता हो रही है। अब ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबन की और अग्रसर है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से महिलाओं को लाभ होने लगा है तथा इससे वह अपने परिवार एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही है। उक्त कैंप में लीड बैंक मैनेजर जिला अग्रणी बैंक, साधन संस्था से नीरज ठाकुर, विभिन्न बैंकों के अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में समूह की दीदियां उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने हितग्राहियों एवं समूहों को प्रोत्साहित किया तथा समय पर पुनर्भुगतान एवं उद्यम विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।