World
Liz Truss: ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में ऋषि सुनक और उनके सहयोगियों को जगह नहीं, अपने खास लोगों को दी टॉप पोस्ट

New PM Liz Truss Cabinet: प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार रहे ऋषि सुनक को जिन सांसदों ने समर्थन दिया था, उन्हें ट्रूस की शीर्ष टीम में स्थान नहीं मिला है। ट्रूस ने शीर्ष टीम में अपने सहयोगियों को लिया है। इस नई कैबिनेट में भारतीय मूल के आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है।