Live Score ENG vs PAK 1st Test, Day 3 : 81 गेंदों पर ओली पोप ने जड़ा अर्धशतक, 100 रन के पार पहुंचा इंग्लैंड


Image Source : GETTY IMAGES
England vs Pakistan 1st Test day 3 Ball to Ball Updates From Emirates Old Trafford, Manchester
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के 156 रन के दम पर 326 रन बनाए, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को सिर्फ 92 रन पर पवेलियन भी भेजा।
दिन के आखिरी सेशन में 326 रन पर ढेर होने के बाद फील्डिंग करने उतरे पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मेजबानों को शुरुआती झटके देते हुए बैकफुट पर धकेल दिया। पारी के पहले ही ओवर में शाहिन अफरीदी ने रोरी बर्नस को 4 के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद 12 रन पर मोहम्मद अब्बास ने डोमिनिक सिबले (8) को आउट किया। इसी स्कोर पर अब्बास ने स्टोक्स को बिना खाता खोले बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने तक यासिर शाह ने जो रूट को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
PAK 326 (109.3)
ENG 106/4 (37.0)