कवर्धा :- जिला कलेक्टर को किसानों का कर्ज माफी करने की मांग एवं किसान हीरूराम बढ़ई को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की सूचना।

कवर्धा :- जिला कलेक्टर को किसानों का कर्ज माफी करने की मांग एवं किसान हीरूराम बढ़ई को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन की सूचना।

भारतीय जनता पार्टी कवर्धा विधायक एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से गांव-गांव जाकर 2 लाख तक कर्जमाफी करने की घोषणा किया गया, लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसानों से विश्वासघात कर रहें है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी द्वारा सभी किसानों का 2 लाख तक कर्जमाफी करने एवं कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने वाले किसान हीरूराम बढ़ई निवासी कुकड़ाझोर जिला-नारायणपुर के आत्महत्या की जिम्मेदारी लेने एवं परिवार को न्याय की मांग को लेकर सिग्नल चौक कवर्धा स्थित कांग्रेस भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

तुकाराम चन्द्रवंशी जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उक्त कार्यक्रम में अंकित चौबे,बिलाल खान,हेमंत ठाकुर,आशीष चंद्रवंशी,विवेक जायसवाल,अमन बर्वे,बृजेश चंद्रवंशी,सतीश दाहिरे रूपेश श्रीवास,सतीश झरिया उपस्थित थे ।