गांव-गांव में बिक रहे हैं अवैध रूप से शराब.. युवा वर्ग हो रहे हैं शराब का शिकार

गांव-गांव में बिक रहे हैं अवैध रूप से शराब.. युवा वर्ग हो रहे हैं शराब का शिकार
पंडरिया: आपको बता दे पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से लगातार शराब बिक्री जोरों पर चल रही है। पुलिस तो कार्यवाही कर रहे हैं,लेकिन अवैध रूप से बिक रहे सराब पर कंट्रोल नही पा रहे है। अवैध रूप से बिक रहे शराब में सबसे ज्यादा युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि कुछ कुछ ऐसे युवक है जो शराब भट्टी का चक्कर नहीं काटते और शॉर्टकट में ब्लैक में लेकर शराब पीते हैं। कहते हैं ना कि देश का विकास युवाओं के कंधे पर है यह सिर्फ कागजों और कहावतों में ही रह गया है, क्योंकि आज के युवा वर्ग शराब की लत में इस कदर डूबे हुए हैं कि न देश के बारे में सोचते हैं और न अपने परिवार के बारे में, तो कहां से विकास करेगा और स्वयं विकासशील होगा।
इस पर सरकार के साथ-साथ पुलिस विभाग को अवैध रूप से बिक रहे शराब पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए,क्योकि चंद रुपयों के चक्कर मे युवाओं की लाइफ के साथ खेल रहे है। जब तक गांव गांव में शराब बिकते रहेंगे तब तक पीने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी, क्योंकि बहुत से युवाओं ऐसे भी हैं जो शराब तो पीते है लेकिन शराब भठी जाना नही चाहते । गांव में जब शराब बिक रहे हैं भले 10रु हो या 20 रु ज्यादा देकर गांव में ही खरीदते है। पुलिस विभाग को एक टीम अपनी थाना अंतर्गत गांव में पेट्रोलिंग के लिए और जानकारी के लिए भेजना चाहिए, कि कहां-कहां पर अवैध रूप से गांजा, दारू बिक रहे हैं, जिससे अवैध रूप से बिक रहे शराब पर थोड़ा बहुत कंट्रोल तो होगा और युवा शराब कर आदि कम होंगे।