ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

सुदूर आदिवासी गाँवों में लायंस क्लब ने बांटे 200 टिफिन बॉक्स आस्था समिति ने लगाया एचआईवी जाँच शिविर

सुदूर आदिवासी गाँवों में लायंस क्लब ने बांटे 200 टिफिन बॉक्स आस्था समिति ने लगाया एचआईवी जाँच शिविर

कवर्धा।कवर्धा के लायंस क्लब ने आज 7 दिसंबर रविवार को लोहारा तहसील की मिनमिनिया पंचायत के सुदूर आदिवासी गाँव गंजईडबरी और कवर्धा के निकट के आदिवासी बहुल गाँव चंदैनी में अभावग्रस्त जरूरतमंद लोगों को 200 टिफिन बॉक्स और 20 कंबल वितरित किए। लायंस क्लब के सहयोग से एनजीओ आस्था समिति ने गंजईडबरी में ही दौलतराम कश्यप के नेतृत्व में एक एचआईवी जाँच शिविर का आयोजन भी किया, जिसमें कुल 48 आदिवासियों के रक्त की जाँच की गई। सभी लोग एचआईवी नेगेटिव पाए गए। टिफिन बॉक्स वितरण के कार्य में लोहारा वासी समाजसेवी ज्ञानचंद चोपड़ा, मिनमिनिया के सरपंच बलराम सिंह, ग्राम चंदैनी के सुशील केशरवानी व योगेश केशरवानी ने सक्रिय सहयोग दिया उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन नीरज मनजीत छाबड़ा व पूर्व अध्यक्ष डॉ. एनके यदु ने बताया कि पिछले दस वर्षों से क्लब ने कबीरधाम जिले के आदिवासी इलाकों में पहुँचकर जरूरतमंद लोगों के बीच उल्लेखनीय सेवाकार्य किए हैं। इन सेवाकार्यों को लेकर डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल व रीजन चैयरपर्सन शांतिलाल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने व्यापक स्तर पर सराहना की है। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु में हर वर्ष घने जंगल में आदिवासियों को कंबल वितरित किए जाते हैं और इस कड़ी में ग्राम सरोदा दादर में 200 से अधिक कंबल बांटे जा चुके हैं। इन सेवाकार्यों की वजह से डिस्ट्रिक्ट के 128 क्लब्स में नगर के क्लब को दस सर्वश्रेष्ठ क्लब्स में गिना जाता है। आज के कार्यक्रम में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, हरीश गाँधी, कोमल गाँधी, डॉ. एनके यदु, अजय गुप्ता, डॉ. संगीता चौहान, एमएल बांठिया, बीपी शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, शेरसिंह पाली, देवदत्त ठाकुर, हरदीप सलूजा, देवेन्द्र बिंदल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page