ChhattisgarhDurgखास-खबर

दुर्ग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोसरिया यादव समाज नगर यादव समाज एवं युवा यादव समाज द्वारा निकाली गई विशाल श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभा यात्रा

दुर्ग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोसरिया यादव समाज नगर यादव समाज एवं युवा यादव समाज द्वारा निकाली गई विशाल श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभा यात्रा का इस्तकबाल स्वागत दुर्ग मुस्लिम समाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा में शामिल कृष्ण भक्तों को पेयजल कोल्ड ड्रिंक्स एवं मिठाइयां वितरित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी श्री हमीद खोखर मुस्लिम समाज के उद्योगपति समाजसेवी श्री फजल फारुकी श्री अफजाल हुसैन श्री अजहर जमील समाजसेवी श्री रमेश पटेल युवा क्रांति संगठन के अध्यक्ष गफ्फार खान श्री गफ्फार रिजवी अयूब खान कपड़ा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष तबरेज खान दुर्ग हॉकी संघ के अध्यक्ष अंसार खान नगर निगम पार्षद एवं एमआईसी प्रभारी श्री भोला महोबिया जी डॉक्टर यूनुस वहीद अशरफी श्री गुड्डा भाई श्री जाकिर सिद्दीकी इकराम चौहान सैयद इकबाल अली शरीफ खान सैयद सैफ प्रकाश भारद्वाज गौरव सेन हाजी जमाल भाई शमशाद खान फिरोज खान इरफान खान शाहिद भाई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page