ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
बदना अमलीटोला में लाईट गोल,

कुई-कुकदुर- बदना अमलीटोला में मौसम खराब होने के कारण लाईट बंद है। खंभा गिर गया है तार भी गिर चुका है।अमलीटोला निवासी संतराम यादव ने बताया कि 24 घंटे से लाईन बंद है विद्युत विभाग को मोबाइल से सूचना दिये है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है।ग्रामवासियों को गर्मी से परेशानी हो रही है। ट्रांसफर का ग्रिफ भी बदलने लायक है।

