महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित शिविर का आयोजन, योजनाओं से बदल रहे हैं जीवन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 25 जुलाई 2025//
राज्यपाल महोदय के गोदग्राम सोनपुरी, तहसील खैरागढ़ में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना रहा।
शिविर में महाप्रबंधक प्रणय बघेल, सहायक प्रबंधक अर्जुन साहू, तथा PMFME योजना के जिला संसाधन व्यक्तियों (DRP) पीयूष पटेल एवं सूर्यांश ताम्रकार ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़कर महिलाएं घरेलू स्तर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की शुरुआत कर सकती हैं और शासकीय अनुदान का लाभ लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकती हैं।
कार्यक्रम में राज्य आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री उमेश तिवारी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज महिलाएं शासकीय योजनाओं के माध्यम से न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, बल्कि समाज में अपनी अलग पहचान भी बना रही हैं।
शिविर में श्रद्धा साईं स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती त्रिवेणी पटेल को सफल महिला उद्यमी के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया और 20 से अधिक महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि योजना से उन्हें आत्मविश्वास मिला है और अब वे अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करती है।

