तेंदुआ ने किया बकरी का शिकार


गंडई :- गंडई से दूर वनांचल ग्राम पैलीमेटा के पतंगा पहाडी कर्रारवार घने जंगल में दिनाँक 10/10/21 को संध्या 5: 15 को तेंदुए किया बकरी का शिकार जब बकरी का मालिक संतराम पाल अपने बकरी को चराकर पतंगा पहाड़ी से वापस घर की ओर ला रहा था जिसमे तेंदुए मि आहट सुनते है कृषक पूरे बकरियों को खेदते हुए भागा जिसमे तेंदुए ने झपटकर एक 1 .5 साल के बकरी को शिकार देखते देखते खींच कर ले गया जिसमें कृषक ने अपने जान को एवं बाकी बकरियो को ले कर नीचे उतरा और तत्काल वन विभाग पैलीमेटा के अधिकारियों को घटना की सूचना संध्या 7 बजे दी जिसमे वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आस पास के समस्त ग्रामो में मुनियादी कराई और सावधान रहने एवं सचेत रहने को कहा दूसरे ही दिन प्रातः वन विभाग अपने अमले के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया और तत्काल पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप इंदुरकर सूचना दी जिसमे डॉ .इंदुरकर एवं वन विभाग के अधिकारियों संग घटना स्थल पहुंच कर मृत बकरी का शव परीक्षण कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम किया गया और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन्यप्राणी द्वारा पशु हानी का प्रकरण तैयार कर कृषक संतराम पाल को क्षती पूर्ति का लाभ देने का प्रयाश किया गया गौरतलब है कि किसी मनुष्यों को जन हानि नही हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया तेंदूपत्ता बोनस वितरण एवं नरवा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया तेंदूपत्ता बोनस वितरण एवं नरवा का शुभारंभ कवर्धा, 11 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में वर्ष 2021-2022 में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत होने वाले नरवा कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर […]

You May Like

You cannot copy content of this page