ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: ग्राम नेऊर के जंगल में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार

पंडरिया: ग्राम नेऊर के जंगल में तेंदुए ने किया हिरण का शिकार
कवर्धा पंडरिया: जिला कबीरधाम के पंडरिया वन क्षेत्र अंतर्गत नेऊर के जंगल में दिनांक 11 मार्च 2021 अर्ध रात्रि में तेंदुआ के द्वारा एक हिरण का शिकार कर दिया गया और उसे खाकर चला गया जिसे सुबह चौकीदार ने देखा और इसकी सूचना विभाग को दी जिसको वन विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया और उसे देखने एसडीओ फॉरेस्ट पंडरिया रेंजर पंडरिया मौके पर पहुंचे एवं वहां पर सीसीटीवी लगाकर रात भर निगरानी के लिए छोड़ दी दूसरे दिन रात्रि में बचे हुए शिकार को खाने के लिए तेंदुआ फिर आया विभाग ने बताया कि आज मृत हिरण का दाह संस्कार किया जाएगा।
@ap news बहादुर सोनी