ChhattisgarhINDIAखास-खबर

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुढ़ीपार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

योजनाबद्ध तरीके से आगे बढऩे पर ही सफलता हासिल होती है- जेएमएफसी

खैरागढ़ दिनांक 17 फरवरी 2024//
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुढ़ीपार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर जेएमएफसी ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से आगे बढऩे पर ही सफलता हासिल होती है। इसलिए सबसे पहले तय करें कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं और वहां तक कैसे पहुंचेंगे। इसके लिए किन लोगों की मदद की ज़रूरत पड़ेगी। किन-किन संसाधनों की व्यवस्था आपको करनी होगी। इससे फोकस क्लीयर रहेगा। बीच राह में भटकाव नहीं होगा। उक्त बातें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुढ़ीपार में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन ने कहीं।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव आलोक कुमार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जुडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास गुरु प्रसाद देवांगन
ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले रैगिंग को कानूनी अपराध बताते हुए कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में वरिष्ठ छात्र नए छात्रों से अपनी बड़ाई प्रकट करने के लिए बहुत ही अपमानजनक रूप से पेश आते हैं, अभद्र हरकतें और अभद्र तरीकों का प्रदर्शन करने पर जोर देते हैं। यह कई बार घिनौना रूप धारण करता है जब नए छात्र मानसिक या शारीरिक यातना झेलने लगते हैं। अतः ना रैगिंग करना है ना कराना है। आगे श्री देवांगन ने पोक्सो एक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि नाबालिग के साथ प्रेम संबंध में सहमति से यौन संबंध बनाया जाता है, तब भी पोक्सो क़ानून लागू होगा ऐसे मामलों में क़ानून की जानकारी न होने की दलील नहीं दी जा सकती.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके आधार पर अदालत ऐसे मामलों में सज़ा में किसी तरह की राहत नहीं दे सकतीं। सज़ा की जानकारी न होने की वजह से युवाओं की जीवन और करिअर बर्बाद हो रहा है युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को ऐसे क़ानूनों के परिणामों के बारे में जागरूक करने की जरूरत है, खासकर स्कूलों और कॉलेजों को इन क़ानूनों के बारे में जागरूकता पैदा करने के बारे में सोचना और काम करना जरूरी है
देवांगन ने छात्र छात्राओं से कहा अधिकांश मोटर दुर्घटनाएं तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होती हैं। जिनमें से अधिकतर लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है। वाहन का बीमा होना अति आवश्यक है अन्यथा इस स्थिति में न सिर्फ वाहन बल्कि जमीन जायदाद भी बिक जाती है जबकि बीमा होने से दायित्व बीमा कंपनी पर चला जाता है साथ ही मोटर दुर्घटना के भयावह परिणामों की विस्तृत जानकारी दी।

आगे पैरालीगल वॉलिंटियर गोलू दास साहू ने साइबर अपराध के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए अपना पूरा ध्यान अपने करियर और पढ़ाई में रखना हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ने निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्राचार्य के एम कुरैशी, आर एल बंजारे सहित समस्त शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page