ChhattisgarhKabirdham
“व्याख्याता महरा सर हुए पुरस्कृत

“व्याख्याता महरा सर हुए पुरस्कृत

पंडरिया ।विधानसभा निर्वाचन 2023 में मास्टर ट्रेनर के दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने पर कबीरधाम जिलाधीश श्री जन्मेजय महोबे के द्वारा श्री ऋषि कुमार महरा व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पंडरिया को मतदाता दिवस के सुअवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसके लिए संस्था के प्राचार्य एन के एक्का, छबिलाल सिंह छत्रीय दिनेश तिवारी , तिवारी लाल चेल्से एवं द्वय राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक विजय चंदेल व तुलस चंद्राकर ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दिए हैं।