खैरागढ़ में ‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ मुहिम का शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अनक्लेम्ड धन वापसी अभियान को जिला प्रशासन ने दिया मिशन मोड का रूप
कलेक्टोरेट परिसर में ‘अनक्लेम्ड एसेट्स’ निपटान शिविर का भव्य आयोजन

खैरागढ़ 12 दिसंबर 2025// भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की संयुक्त पहल ‘आपकी पूँजी, आपका अधिकार’ अभियान का जिला स्तरीय कैम्प शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर, खैरागढ़ में आयोजित किया गया। यह अभियान नागरिकों की वर्षों से अटकी बैंक जमा, बीमा दावे, शेयर-डिविडेंड और पेंशन जैसी अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों को सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से वापस लौटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में RBI क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रिनी अजीत, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, जिला कोषालय अधिकारी संदीप वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रूपक मंडल, शाखा प्रबंधक बीरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीण और लाभार्थी भी शामिल हुए।
कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि यह अभियान उन नागरिकों के लिए बड़ी राहत है जिनकी मेहनत की कमाई वर्षों से विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निष्क्रिय खातों में पड़ी थी। उन्होंने बताया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोई भी व्यक्ति अपनी ही कमाई से वंचित न रहे। इसके लिए पंचायत एवं वार्ड स्तर पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में कई नागरिकों को उनकी पुरानी और निष्क्रिय खातों में बंद पड़ी राशि वापस मिलने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसे कलेक्टर ने इस पहल की सफलता का स्पष्ट संकेत बताया।
जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि RBI के UDGAM, SEBI के MITRA और IRDAI के बीमा भरोसा पोर्टलों को एकीकृत कर नागरिकों के लिए सभी अनक्लेम्ड संपत्तियों की खोज अब और अधिक सरल हो गई है। केवल नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर से कोई भी व्यक्ति अपनी पुरानी वित्तीय संपत्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचलों में जागरूकता रथ, सूचना केंद्र और सहायता काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि निष्क्रिय खाते, भूली हुई जमा राशि और लंबित बीमा दावों की प्रक्रिया अब पहले की तुलना में कई गुना आसान हो गई है। बैंक ने दस्तावेज़ सत्यापन से लेकर अंतिम भुगतान तक हर चरण में मदद के लिए विशेष सहायता डेस्क तैयार किए हैं। सभी शाखाओं में विशेष काउंटर एवं कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को प्रक्रिया समझाई जा रही है।
अभियान के अंतर्गत खैरागढ़ जिले में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले में अब तक 380 निष्क्रिय बैंक खातों को पुनः सक्रिय किया गया है, जिनसे कुल 1 करोड़ 06 हजार 908 रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा, वर्षों से बंद पड़े 144 DEAF खातों से भी 20 लाख 71 हजार 184 रुपये वापस मिले हैं। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जिला प्रशासन, बैंकिंग संस्थान और ग्रामीण समुदाय मिलकर इस अभियान को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं।
देशभर में अब तक 1,887 करोड़ रुपये से अधिक की अनक्लेम्ड राशि वापस लौटाई जा चुकी है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी पुरानी पासबुक, बीमा पॉलिसी, शेयर सर्टिफिकेट, पेंशन दस्तावेज़ और डिविडेंड स्लिप की जांच करें तथा अभियान के अंतर्गत अपना दावा दर्ज कर अपनी मेहनत की पूँजी वापस प्राप्त करें।


