स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के रिक्त पदों हेतु दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 02 जुलाई 2025 //
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के नवीन एवं बैकलॉग रिक्त पदों हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की आधिकारिक वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को सूची पर कोई दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, 07 जुलाई 2025 तक कार्यालयीन समय सायं 6:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि आगामी अद्यतन सूचनाओं हेतु जिले की आधिकारिक वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें।