ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
सतपाल महराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण

कुई-कुकदूर – पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष में चलाया जा रहा है वृहद वृक्ष रोपण का अभियान 18 से 31 जुलाई तक तहत प्रभारी चित्रा बाई जी एवं नीराबाई जी के मार्गदर्शन में मानव उत्थान सेवा समिति जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम छिंदीडीह शाखा में फलदार छायादार एवं औषधिय पौधों का रोपण सुरक्षित स्थानों पर किया गया है!
जिसमें सुंदर सिंह जनपद सदस्य संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं शिव प्रसाद परस्ते संयोजक पंकु राम (शाखा प्रधान) संतोष टेकाम (शाखा सचिव) तारा सिंह (शाखा कोष अध्यक्ष) जेठुराम (शाखा पंच) टीकाराम, राम कुमार टेकाम रामदयाल श्याम तथा मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।

