ChhattisgarhKCGखास-खबर

जिला केसीजी पुलिस टीम की गौवंश तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही – 09 अन्तरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी


थाना खैरागढ़, जिला केसीजी दिनांक – 07/10/2025

10 नग मवेशी, 04 पिकअप वाहन एवं 08 मोबाइल जप्त – कुल मशरूका ₹13,34,000/-

दिनांक 07.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कुछ पशु तस्कर, छत्तीसगढ़ से खैरागढ़ होते हुए मध्यप्रदेश की ओर मवेशियों को अलग-अलग पिकअप वाहनों में भरकर क्रूरतापूर्वक कत्लखाने ले जा रहे हैं।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम तैयार की गई तथा बालाघाट रोड पर पिकेट लगाकर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान निम्न वाहन पकड़े गए—

वाहन क्र. CG-04-JD-2970 से 02 नग मवेशी (भैंसा)

वाहन क्र. CG-11-AS-2340 से 02 नग मवेशी (भैंसा)

वाहन क्र. MH-35-AJ-3087 से 03 नग मवेशी (भैंसा)

वाहन क्र. MH-33-T-0719 से 03 नग मवेशी (भैंसा)

उक्त चारों वाहनों के चालक एवं परिचालक से मवेशियों के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, किन्तु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।

मामले में प्रथम दृष्टया धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 11(1)(D)(E)(F) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 130(1)/177, 3/181, 5/180, 146/196, 66/192 के तहत अपराध क्रमांक 467/25, 468/25, 469/25 एवं 470/25 कायम कर विवेचना में लिया गया

कार्रवाई में कुल –

10 नग मवेशी,

04 नग पिकअप वाहन,

08 नग मोबाइल,
कुल कीमत ₹13,34,000/- का मशरूका जप्त किया गया।

साथ ही 09 आरोपियों को मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु पृथक से अग्रेषित किया जा रहा है तथा अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के संबंध में बारीकी से विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपीगण –

  1. हेमराज पिता उदयलाल डहरे, उम्र 42 वर्ष, ग्राम डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
  2. लकेश पिता स्व. पप्पू वासुदेव, उम्र 23 वर्ष, ग्राम चोरेगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  3. छबि वासुदेव पिता संतोष वासुदेव, उम्र 27 वर्ष, ग्राम चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  4. सातेश पिता कुंदन वासुदेव, उम्र 30 वर्ष, ग्राम चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  5. सागर पिता झांकेश वासुदेव, उम्र 21 वर्ष, ग्राम चौरंगा, जिला बलौदाबाजार (छ.ग.)
  6. नरेंद्र पिता अंकलु मसखरे, उम्र 26 वर्ष, ग्राम डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
  7. नोहर पिता भोला सिंह कुसाम, उम्र 45 वर्ष, ग्राम सावरी खुर्द, जिला बालाघाट (म.प्र.)
  8. संतोष पिता धनीराम लिलहारे, उम्र 35 वर्ष, ग्राम डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)
  9. कृष्णकुमार पिता गुलशन लाल, उम्र 26 वर्ष, ग्राम डोंगरगांव, जिला बालाघाट (म.प्र.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page