अतरिया खुर्द में सम्पन्न हुआ कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन
AP न्यूज़ पंडरिया: जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द में कई मुलभुत कार्यों का भूमि पूजन सम्पन्न हुवा, जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद सदस्य एवं सभापति अश्वनी यदु ने बताया की कई वर्षों से अपने मूल भुत सुविधाओं के लिये तरस रही ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द अब सरपंच पंचों एवं हम सभी के सयुक्त प्रयास से कार्य प्रारम्भ होना शुरू हो रहा है,अतरिया खुर्द के बीचो बिच स्थित तालाब में पचरी निर्माण पंच जगदीश साहू के वार्ड में सी सी रोड निर्माण एवं पंच दिलीप साहू के वार्ड में सी सी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुवा, वही सड़क किनारे पंचायत के जमीन पर सर्व सम्मति से व्यवसायिक परिषर निर्माण कराने हेतु भूमि पूजन हुवा, आज के समस्त निर्माण कार्य के भूमि पूजन में अतरिया खुर्द पंचायत के सरपंच प्र. नरेश साहू जी पूर्व सरपंच प्र. अतरिया खुर्द तारा चंद्र कुर्रे वरिष्ठ पंच सुमन प्रसाद ढीमर वरिष्ठ पंच जगदीश साहू वरिष्ठ पंच अंबर कुम्भकार गांव के वरिष्ठ नरेश साहू पंच अरुण साहू पंच राधे मल्लाह पंच दिलीप साहू ग्राम वाशी खलील खान मनोज पाठे एवं आम जन उपस्थित रहे।