पांडातराई नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी , स्वच्छता का अभाव

पांडातराई नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी , स्वच्छता का अभाव

पांडातराई नगर पंचायत में सफाई के अभाव में जगह-जगह कचरा डंप है। इससे आसपास के लोग गंदगी से परेशान हैं। वहां गली-मोहल्ला के नाली से गंदे पानी और कचरा सड़क पे बह रहे हैं नगरवासी राकेश बघेल ने बताया कि वार्ड नंबर 14 सड़क पारा से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है।
सालों से चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। 14 वार्ड के नाली कचरे से जाम हो चुकी हैं। और पीने के पाइप लाइन के साथ गंदे पानी घुस रहे हैं घरों में। तालाब के आसपास गंदगी का इतना बुरा हाल है कि वहां से गुजरने के दौरान मुंह पर लोगों को कपड़ा बांधना पड़ता है। कई कई बार नगर पंचायत प्रशासन को सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नगर पंचायत प्रशासन सफाई में ध्यान नहीं देते हैं। सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा सब किया जाता रहा है।नगर पंचायत का सुस्त रवैया आमजन के लिए घातक सिद्ध हो रहा है नाली की गंध एवं पानी के जाम होने से अनेक प्रकार की बिमारियों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है।


