पिपरखुटि पहुच मार्ग पुरी तरह से हूबर- खाबर ..मरम्मत का अभाव..ग्रामवासियों को समस्या

पिपरखुटि पहुच मार्ग पुरी तरह से हूबर- खाबर ..मरम्मत का अभाव..ग्रामवासियों को समस्या
AP न्यूज पंडरिया
सरकार चाहे जितना भी विकास का दावे कर ले लेकिन जब बात सड़क निर्माण व सड़क मरम्मत की बात आए तो पीछे हो जाते हैं। लगातार समस्या देखने में आ रही है कि पंडरिया क्षेत्र की अधिकतर सड़कों की हालत एकदम निर्जीव हो चुकी है,कहीं पर सड़क इतना जर्जर है कि गाड़ी चलाना तो मुश्किल. पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। आए दिन कोई ना कोई गिरते रहते हैं। आपको बता दें कि पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पीपरखुटी पहुंच मार्ग इतना जर्जर है कि पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
कहीं पर इतना ज्यादा गड्ढे हैं कि लोग गिर जाते हैं। पिपरखुटि मार्ग से ही बहुत सारे ग्रामों में आवागमन किया जाता है। स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुये कहते हैं कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नवीन सड़क बनवाए या तो सड़क की मरम्मत करवाएं ।जिससे ग्रामवासी एवं राहगीरों को समस्या ना हो।