पंडरिया : ग्राम पंचायत छिंदीडीह में बिजली आपूर्ति की आभाव..जनप्रतिनिधियों का विकाश का दवा ठोकना विफल

पंडरिया : ग्राम पंचायत छिंदीडीह में बिजली आपूर्ति की आभाव..जनप्रतिनिधियों का विकाश का दवा ठोकना विफल
मैं शिव प्रसाद परस्ते ग्राम छिंदीडीह ग्राम पंचायत छिंदीडीह विकास.खंड पंडरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) का मूल निवासी हु जो हम आम बैगा आदिवासी के लोग ग्राम छिंदीडीह में निवास करते हैं ग्राम पंचायत छिंदीडीह के पाराओ के दूरी 1किलो मीटर है जिसमे आज तक शासन-प्रशासन हम बैगा आदिवासी के लिए बिजली व्यवस्था नहीं किया गया है जब की ग्राम पंचायत मुख्यालय है और मतदाता केंद्र है हम लोग बिजलीविहीन है अंधेरा का सामना करना पड़ता है.

1. यह की ग्राम देवानपटपर में बिजली की व्यवस्था है यहां से ग्राम छिंदीडीह की दूरी मात्र 1 किलो मीटर है यहां से ग्राम छिंदीडीह में खंभा गाड़कर बिजली की व्यवस्था किया जा सकता है जिसमे हम बैगा आदिवासी लोगो को बिजली मिल सके इस समस्या को बैगा आदिवासी लोग शासन प्रशासन कलेक्टर को दो बार एवं, विद्युत वितरण वृत्त अभियंता कवर्धा, घनिष्ट वृत्त अभियंता केंद्र पंडरिया सभी जगह कई बार लिखिए में आवेदन दे चुके हैं लेकिन हमारे आवेदन के प्रति कोई भी प्रकार कार्यवाही नहीं हुई है.
2. यह कि हम पूर्व में ग्रामवासी के द्वारा बिजली व्यवस्था की मांग करते हुए परेशान हो चुके हैं हम जनजाति के लोग के लिए शासन-प्रशासन कई प्रकार के योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं लेकिन छोटा सा मांग बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहे हैं


