पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ ने अपने 14 सूत्री पूर्व में दिए गए मांग को लेकर पुनः सौंपा ज्ञापन

पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ ने अपने 14 सूत्री पूर्व में दिए गए मांग को लेकर पुनः सौंपा ज्ञापन

AP न्यूज़: पंडरिया शक्कर कारखाना के श्रमिक कल्याण संघ ने अपने 14 सूत्री पूर्व में दिए गए मांग को लेकर पुनः कार्यवाही के लिए प्रबंध संचालक,महाप्रबंधक SDM,जिलाधीश,वन परिवहन मंत्री अकबर व क्षेत्रीय विधायिका ममता चंद्राकर, थाना प्रभारी पांडातराई को ज्ञापन दिए।
पंडरिया शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ के पूर्व में दिए गए निम्न 14 सूत्री मांग इस प्रकार है
1 सभी ठेका श्रमिक के कर्मचारियों का समान कार्य समान वेतन दिया जाए ।
2 वर्तमान महंगाई को देखते हुए रेस्ट दिवस को बंद किया जाए पूर्व में आवेदन का अभी तक निराकरण नहीं हुआ है ।
3 प्रोग्रामर में पदस्थ ठेका श्रमिक के कर्मचारी का डिग्री की जांच कर नियुक्त किया जाए ।
4 अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा बताया गया है कि सप्ताह में एक भी दिन अनुपस्थित है तो उसका वीकली आप नहीं दिया गया है जिसकी जांच करें ।
5 ठेका श्रमिक के कर्मचारियों का वीकली आप कम कम दिन बना है उसे सुधार कर पेमेंट किया जाए ।
6 पूर्व में स्टोर भ्रष्टाचार को लेकर महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया था जिसका अभी तक जांच कर निराकरण नहीं किया गया है जिसे तत्काल जांच किया जाए और कारवाही किया जाए ।
7 ठेका श्रमिक की कर्मचारियों का माह का पेमेंट सप्ताह के अंदर किया जाए ।
8 आउटसोर्सिंग बंद किया जाए उसके स्थान पर लोकल कर्मचारियों को प्राथमिकता दिया जाए ।
9 ठेका श्रमिक के कर्मचारियों को किसी भी बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिलता प्लान में कार्यक्रम सभी कर्मचारियों को पर्सनल लोन मिलना चाहिए ।
10 पूर्व में दिए गए गाड़ी पार्किंग मांग को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ।
11 ठेका श्रमिक के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु जूता हेलमेट ड्रेस आदि सामग्री श्रमिकों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए ।
12 श्रमिकों का पेमेंट श्रमिको को सूचना दिए बिना क्यों रोका गया है।
13 श्रमिक अपने कार्य पर उपस्थित रहने के बाद भी पंचिंग मशीन में अनुपस्थिति दिखाता है जिसको सुधरवाने के लिए टाइम ऑफिस के अधिकारियों के पास जाते हैं तो बार-बार घुमाया जाता है इससे कर्मचारी परेशान रहते हैं ।
14 कल्याण संघ के जितने भी श्रमिक कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य में एक साथ बुलाया जाए और श्रमिकों को मेंटेनेंस कार्य के कार्य रखा जाए ।
यदि हमारे उक्त मांगों को 24 घंटा के अंतर्गत मांग पूर्ण नहीं करते हैं तो हम श्रमिक कल्याण संघ के बैनर तले शासन के दिशा निर्देशानुसार covid 19 का नियमों का पालन करते हुए अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगे। यदि आंदोलन काल के समय में कारखाना के विद्युत आपूर्ति विभाग व किसान भाइयों और शासकीय कार्य पर बाध्य क्षति पहुंचता है तो उसका समस्त जिम्मेदारी कारखाना प्रबंधक एवं शासन प्रशासन की होगी जिसमें ज्ञापन देने के लिए पंडरिया शक्कर कारखाना श्रमिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रमाशंकर विश्वकर्मा,सचिव अजय बंजारे, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश मानिकपुरी, संयुक्त सचिव मेलन दास मानिकपुरी, सदस्य भाई बिसेन साहू,अश्वनी साहू,टेकराम वर्मा,संतराम वर्मा उपस्थित थे।
