Sports
La Liga : मेसी के शानदार दो गोल से बार्सिलोना को पांच मैचों में मिली पहली जीत

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में ओसमाने डेम्बेले ने 22वें मिनट में ही गोल करके बार्सिलोना का खाता खोल दिया। इसके बाद एंटोनियो सनाबेरिया ने 45वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक रियल बेतिस को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।