कुंडा : प्रधान पाठक ने छात्र को आवश्यकता के आधार पर व्हीलचेयर प्रदान करवाया

कुंडा : प्रधान पाठक ने छात्र को आवश्यकता के आधार पर व्हीलचेयर प्रदान करवाया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया /कुंडा : पंडरिया-ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पौनी के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत बालक हरिद्वार साहू पिता शत्रुहन साहू को मंगलवार को आवश्यकता के आधार पर व्हीलचेयर प्रदान किया गया। बालक हरिद्वार काफी दिनों से ग्राम पौनी में ही निवासरत है, उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हुये उसका पालन पोषण करते है, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा गत वर्षो में कई बार उसे शाला में नाम दर्ज करने को कहा लेकिन इस वर्ष उम्र के आधार पर उसे विद्यालय के कक्षा पांचवीं में दाखिल कराया गया।कुंडा माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक मोहन राजपूत ने रुचि लेते हुए विकासखंड स्रोत केंद्र पंडरिया में उक्त बच्चे के संबंध में जानकारी प्रदान की और बताया कि उस बच्चे को उपकरण की आवश्यकता है।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीईओ महेंद्र गुप्ता एवं बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी के निर्देश में मंगलवार उक्त बालक को विद्यालय में ही बीआरपी विनोदपूरी गोस्वामी द्वारा व्हीलचेयर प्रदान किया गया।प्राथमिक विद्यालय में उपकरण वितरण के दौरान प्रधान पाठक मोहन राजपूत, वासुदेव सिंह, शिक्षक कर्नल तिवारी उपस्थित रहे।