ChhattisgarhKabirdham
कुंडा: नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण ग्राम बेलमुडा में आयोजित

कुंडा: नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण ग्राम बेलमुडा में आयोजित

कुंडा हर वर्षकी तरह इस वर्ष भी ग्राम बेलमुडा में 9 दिवसीय अखंड नवधा रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कथा प्रारंभ 24/3 /2022 दिन गुरुवार से शुरू होगा जिसमें आमंत्रित प्रवचन कर्ता सागर मिश्रा पांडातराई धनंजय दुबे रापा श्रीजल शुक्ला बाल व्यास दुल्लापुर हरे कृष्णा शुक्ला दुल्लापुर हेमंत दास वैष्णव कुंडा के द्वारा प्रवचन किया जाएगा ।आयोजन समिति हरि ओम शांति समिति एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम बेलमुंडा के द्वारा कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें समिति के द्वारा क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण का लाभ उठाएं यह अपील किया गया है।