कुंडा: जरूरतमंद मरीज के लिए कपिल चंद्राकर महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुंडा ने किया स्वैच्छिक निशुल्क रक्तदान।

जरूरतमंद मरीज के लिए कपिल चंद्राकर महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुंडा ने किया स्वैच्छिक निशुल्क रक्तदान।

कुण्डा: आज जिला हॉस्पिटल कवर्धा में प्रदीप रजक के भाई पवन रजक को ब्लड की आवश्यक जरूरत पढ़ने पर कपील चंद्राकर महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुंडा ने जिला हास्पिटल कवर्धा पहुंचकर स्वैच्छिक निशुल्क रक्तदान किया। चंद्राकर ने रक्तदान के लिए लोगों को भी प्रेरित करते हुए कहा हम सबको रक्तदान अवश्य करना चाहिए।मैं दो बार कर चुका हु।और आज फिर अवसर आने पर जिला हॉस्पिटल में स्वैच्छिक निशुल्क रक्तदान मेरे द्वारा किया गया। रक्तदान करने से कोई भी प्रकार डर नहीं होना चाहिए हम सबको क्योंकि रक्तदान करने से अनेक प्रकार से हमारे शरीर को लाभ होता है। रक्तदान करने से शरीर कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान हम तभी कर सकते हैं जब हम देने योग्य रहते हैं।जब हम देने योग्य रहते हैं तो जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारे छोटे से सहयोग से दुसरे व्यक्ति की जीवन बच जाता है। रक्तदान महादान सबसे बड़ा पुण्य का काम है। रक्तदान के समय उनके साथ परसोत्तम निर्मलकर महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुंडा, नंदलाल साथ रहे। मैं कपिल चंद्राकर भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं