कुंडा : धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया है ठेस ..विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विरोध में थाना कुंडा में सौंपा ज्ञापन

कुंडा : धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया है ठेस ..विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विरोध में थाना कुंडा में सौंपा ज्ञापन

AP न्यूज़ कुंडा: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विरोध में थाना कुंडा में सौंपा ज्ञापन। इस फिल्म में डायरेक्टर द्वारा महाकाली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जो कि हिंदू धर्म के लिए एकदम ही अपमानित वाला है ।इससे धार्मिक भावनाओं को बहुत गहरा ही ठेस पहुंचा है ,जिसके विरोध में विश्व हिंदू बजरंग दल एवं आसपास के हिंदू ग्रामीण पहुंचे थाना कुंडा में और इस मामले पर उचित कार्यवाही करके इस फिल्म को बंद करें और डायरेक्टर को जेल भेजें और हिंदू से माफी मांगे तथा ipc section 120b ,153b,295,295a295,504,505(1),505 (2)और अन्य सभी धाराए के तहत उचित कार्यवाही करें।




