कुकदुर: भाजपा महामंत्री बसंत बाटिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छग सरकार और क्षेत्रीय विधायक से कुकदुर में कोविड सेंटर खोलने का मांग किया है

बसंत बाटिया ने मांग किया कुकदुर में खुले कोविड सेंटर
कुकदुर भाजपा महामंत्री बसंत बाटिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छग सरकार और क्षेत्रीय विधायक से कुकदुर में कोविड सेंटर खोलने का मांग किया है।
जिस तरह क्षेत्र में कोरोना का कहर वनांचल क्षेत्र में भी पैर पसार रहा है वनांचल के गांव में सर्दी खांसी बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,व्यावसायी, जागरूक जनता सब मिलकर कुकदुर में आक्सीजन युक्त कोविड हास्पिटल की मांग कर रहे हैं आसपास 40-50 गांव के लोग कुकदुर में इलाज कराने आते हैं क्षेत्र चारों ओर मैकल पहाड़ियों से घिरा हुआ है और वहां पर बसे गांव बैगा आदिवासी बाहुल्य होने के साथ कुकदुर से वहां की दूरी भी 25-30 किमी की है साथ ही दुर्गम भी है कुकदुर में इलाज नहीं हो सकने की स्थिति में उन्हें कवर्धा रिफर किया जाता है जो कि कुकदुर 65 किमी की दूरी पर स्थित है ऐसे में आपातकालीन स्थिति में मरीज की जान जा सकती है। कुकदुर में कोविड सेंटर खुलवाने की तात्कालिक आवश्यकता है । बसंत बाटिया ने क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए उक्त बातें कही।