ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
कबड्डी प्रतियोगिता मलकछरा क्रिकेट प्रतियोगिता कुकदुर के समापन पर पहुंचे कृष्णा पुसाम

कुई-कुकदुर- ग्राम कुकदुर में माँ महामाया सुपर इलेवन क्रिकेट संघ के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था एवं ग्राम मलकछरा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था जिसके समापन अवसर पर कृष्णा पुसाम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक-3 मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही 11000 रूपये कुकदूर में एवं 7051 रुपये मलकछरा में पुरूस्कार वितरण किया इस अवसर पर अमित डड़सेना सरपंच ग्राम पंचायत कुकदूर, नानुकलाल गढ़ेवाल,श्रीमती दीपा बैसाखु लोहार सरपंच ग्राम पंचायत मलकछरा सहित गणमान्य अतिथि ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

