पोलमी संकुल खेल प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कृष्णा पुसाम।

पोलमी संकुल खेल प्रतियोगिता के समापन पर पहुंचे कृष्णा पुसाम।

पंडरिया विकास खंड के पोलमी संकुल में प्राथमिक मिडिल बालक बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ 4 और 5 नवंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन समारोह अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02कृष्णा पुसाम पहुंचे।छात्र छात्राओं को अपने उद्धबोधन में जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है। खेल हम को सहनशीलता व जीवन मे सामंजस्य बनाना सिखाती है।
खोखो, कबड्डी,100 मीटर दौंड़, बोरा दौंड़, कुर्सी दौंड़ जैसे विभिन्न खेलों के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल,प्रशस्ति पत्र का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती शकुन बांधवे सरपंच पोलमी,
दिलिप बांधवे, दिनेश गढ़ेवाल सरपंच आगरपानी,अंगद शिव,कालीचरण शिव,रामनाथ करायत, नानुक लाल गढ़ेवाल पूर्व सरपंच सहित ग्रामवासी एवं शिक्षक अशोक
पाण्डेय समन्वयक,राजेन्द्र नेताम प्रधान पाठक, पूनमचंद ठाकुर, द्वारिका चंद्रवंशी, महेश उईके,भारत यादव, श्रीमती चंद्रिका पुसाम,रामचरण धुर्वे,घनश्याम कश्यप, रामकुमार उईके, गंगाप्रसाद,समरसिंह पंद्राम, अक्कल सिंह मरावी,सु्ंदर सिंह श्याम,थानसिंह नेताम, प्रशांत तिवारी, मनोहर धृतलहरे, भागवत सोनवानी आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।




