कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, स्कूल, दफ्तर और बैंक सभी रहेंगे बंद…

26 अगस्त को पड़ने जा रही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की गई अवकाशों की सूची में इसकी सूचना है। बता दें कि हर साल प्रकाशित होने वाली सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की सूची में 26 अगस्त पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को 2023 को ही प्रकाशित कर दिया था।
लगातार तीन की छुट्टी
सार्वजनिक अवकाश के चलते प्रदेश में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। दफ्तरों और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। इससे पहले शनिवार को भी सरकारी दफ्तार और बैंक बंद रहेंगे। ऐेसे में अगर कोई जरूरी काम है तो आज-कल निपटा लें। इसके बाद अगले 27 अगस्त यानी मंगलवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुलेंगे।
छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित अवकाशों की सूची में सितंबर महीने में सिर्फ एक ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा है। 17 सितंबर यानी मंगलवार को ईद ए मिलाद मनाया जाएगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित की है।