कवर्धा : कोटवार की हत्या पर कवर्धा में बवाल, प्रशासन से कोटवारों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कवर्धा : कोटवार की हत्या पर कवर्धा में बवाल, प्रशासन से कोटवारों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : बुधवार को भीरा के कोटवार नरेंद्र दास मानिकपुरी की निर्मम हत्या कर दी गई. उसके बाद से पूरे जिले के कोटवार दहशत में है. वे जिला प्रशासन से सुरक्षा और नरेंद्र दास मानिकपुरी के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
कलेक्टर कार्यालय में कोटवार: शुक्रवार को कोटवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर कलेक्टर, एसपी और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा. कोटवारों ने मांग की है कि वे अब नाइट ड्यूटी नहीं करेंगे. इसके साथ ही कोटवारों ने क्षति पूर्ति राशि और मुआवजा राशि की मांग की है.
कोटवार 26 विभागों का काम करते हैं, गांव में मुनादी करानी हो या किसी की मौत हो गई हो तो सबसे पहले मौके पर जाकर प्रशासन को अवगत कराते हैं. इसके अलावा राजस्व मामला हो या कोई और सभी काम अपनी पूरी इमानदारी से करते हैं . उसके बावजूद शासन हमें सिर्फ 2200 रुपये मानदेय देती है. कुछ लोगों को शासन ने जमीन दिया हुआ है. पर बहुत सारे कोटवार भूमिहीन हैं. वे भी काम कर रहे हैं. शासन को कोटवारों के लिए सोचने की जरूरत है-सुरेश दास मानिकपुरी, अध्यक्ष, कवर्धा कोटवार जिला संघ
दो दिन पहले हुई थी नरेंद्र दास मानिकपुरी की हत्या: दो दिन पहले नरेंद्र दास मानिकपुरी की मान्दीभाटा गांव में हत्या हुई थी. आरोपी चैन सिंह ने मामूली बात पर डंडे से पीटकर नरेंद्र दास मानिकपुरी को मौत के घाट उतार दिया. कवर्धा पुलिस ने उसके बाद आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने कोटवार को जेल भेज दिया. इस घटना के बाद से कोटवार घबराए हुए हैं.
नरेंद्र दास मानिकपुरी के परिवारों को मिले नौकरी: कोटवारों ने मांग की है कि नरेंद्र दास मानिकपुरी के परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए. प्रशासन ने कोटवारों की मांग पर विचार करने की बात कही है.

