कोरबा: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 5 अप्रैल 23 खदान बंद आंदोलन में भू विस्थापितों को देगी समर्थन

कोरबा: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक का 5 अप्रैल 23 खदान बंद आंदोलन में भू विस्थापितों को देगी समर्थन
संगठन ने दीपका जी एम को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक ने ऊर्जाधानी विस्थापित संगठन के प्रस्तावित 25/03/23 से जारी आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है ।
इंटक ने भी मजदूरों के हक अधिकार के लिए 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कोरबा की दीपका खदान में 05 अप्रैल 2023 को एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खदान में उत्पादन और परिवहन को ठप्प करने की पहले ही चेतावनी दे दी है
संगठन चाहता है कि प्रबंधन विस्थापितों की रोजगार,रेल कॉरिडोर का मुआवजा, श्रमिक पंजीयन,भू अर्जन, का मुआवजा देने के साथ ही अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।
जिलाध्यक्ष श्यामू जयसवाल के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक पधाधिकारीयो के साथ मजदूर भू विस्थापित मिलकर सैकड़ों की संख्या में खदान के भीतर पहुच उत्खनन में लगे मशीनों को बंद करा उत्पादन को ठप्प कराएंगे जिससे secl को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
एसईसीएल प्रबंधन भूविस्थपीत एवं मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं करता है तो यह आंदोलन बड़े रूप में किया जाएगा,,
आंदोलन को सफल बनाने में
जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोनी,कुलदीप राठोर,जिला महासचिव खगेश बरेठ
कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक कंवर
ब्लॉक उपाध्यक्ष संत चौहान, संतोष दास,ब्लॉक महामंत्री घाशीराम,अविनाश यादव,बिंदेस कुमार,प्रीतम दास,संतोषदास,गजपाल कुमार,कमलेश कुमार,रमेश कुमार एवं समस्त इंटक कार्यकर्ता