कवर्धा : जानें कब छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून.. कब मिलेगा गर्मी से राहत

कवर्धा : जानें कब छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून.. कब मिलेगा गर्मी से राहत
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की दस्तक से राहत की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. यह बारिश किसानों और आम लोगों के लिए फायदेमंद होगी. लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 25 मई को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. अगले दो दिनों बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह भर हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
5 जून से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून
देश में शनिवार को मानसून पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में इसके 5 जून से पहले पहुंचने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल पहुंचा
दक्षिण-पश्चिमी मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया, जो 2009 के बाद से इसका सबसे जल्दी आगमन है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इससे पहले 2009 में मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून एक जून तक केरल में प्रवेश करता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है. इसकी वापसी उत्तर-पश्चिम भारत से 17 सितंबर के आसपास शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक पूरे देश से लौट जाता है. इस साल मानसून के जल्दी आगमन से किसानों और मौसम पर निर्भर लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.